श्रमिक कार्ड ₹1000 क्यों नहीं मिले, e shram card ka Paisa kaise check Kare, Shramik card ka Paisa kab tak आएगा,Shramik Card ka Paisa Kab Aaega, श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा.
इन श्रमिकों को नहीं मिलेंगे ₹1000 – प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक भरण पोषण योजना के अंतर्गत श्रमिकों के खातों में ₹1000 की पहली किस्त भेजी जा चुकी है । लेकिन अभी तक कई श्रमिकों को ₹1000 नहीं मिले हैं, आइए जानते हैं किन श्रमिकों को ₹1000 नहीं मिलेंगे और Shramik Card ka Paisa Kab Aaega।
Shramik Card ka Paisa Kab Aaega.
श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही shramik card योजना का लाभ प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को सरकार दे रही है । Shramik Card Yojana का सबसे ज्यादा लाभ UTTAR PRADESH श्रमिकों को प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जारी किए गए शासनादेश अनुसार प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत पात्र श्रमिकों को प्रति माह के हिसाब से 4 माह तक ₹500 – ₹500 यानी कि कुल मिलाकर ₹2000 दिया जायेगा। जिसमें से सरकार ने प्रदेश के कई श्रमिकों के बैंक खातों में shramik card ki pahli kist के ₹1000 भेज दिए हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे श्रमिकों को ₹1000 की पहली किस्त प्राप्त नहीं हुई है।

सरकार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिन श्रमिकों का ACCOUNT वेरीफिकेशन हो गया है, उन श्रमिकों के खाते में ₹1000 भेज दिए गए हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे श्रमिकों का वेरिफिकेशन बाकी रह गया है जैसे इन श्रमिकों का ACCOUNT वेरीफाई किया जाता है इन सभी श्रमिकों के अकाउंट में भी सरकार ₹1000 की पहली किस्त भेज देगी। सरकार ने इस योजना में कुछ नियम और शर्तें भी बनाई थी आइए जानते हैं कि किन श्रमिकों को ₹1000 नहीं दिए जाएंगे। अगर आप के खाते में अभी नहीं गयी ये धन राशि तो जाने क्या है कराड|
श्रमिक कार्ड के क्या लाभ हैं?
आइए जानते हैं सबसे पहले श्रमिक कार्ड पर दिए जाने वाले लाभ-
- सभी पात्र श्रमिकों का ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा किया जाता है
- श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना – ₹3000/
- मातृत्व लाभ योजना
- घर निर्माण के लिए ऋण राशि योजना
- श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना
- 4 माह तक श्रमिकों को 500 रुपए प्रति माह
इन श्रमिकों को नहीं मिलेगी ₹1000 की पहली किस्त
Shramik Bharan poshan Bhatta Yojana के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्तें भी बनाई है, आइए जानते हैं कि किन-किन श्रमिकों को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ नहीं मिल सकता –
सरकार द्वारा चलाई जा रही Shramik Bharan poshan Bhatta Yojana का लाभ सरकार सिर्फ असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को प्रदान करेगी, जिसके लिए सरकार ने एक सूची भी जारी की है कि कौन-कौन श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। UTTAR PRADESH सरकार द्वारा जारी किए गए शासनादेश में बताया गया है, कि इस योजना का लाभ उन श्रमिकों को नहीं दिया जाएगा जिन्हें “PM Kisan Samman Nidhi Yojana” के अंतर्गत प्रतिवर्ष ₹6000 का लाभ प्राप्त हो रहा है और इसी के साथ यदि किसी श्रमिक को सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है उस श्रमिक को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा|
यदि आप एक श्रमिक हैं और आप ने अपना श्रम कार्ड बनवाया है और आपको “ पीएम किसान सम्मान निधि योजना” का लाभ भी प्राप्त हो रहा है ऐसे मैं आपको इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा यही सबसे बड़ा कारण है कि कई श्रमिकों को अभी तक इस की पहली क़िस्त का लाभ नहीं मिल पाया है|
कहां-कहाँ पर हुए हैं श्रमिक कार्ड के सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
अभी तक श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या लगभग 7 करोड़ 27 लाख से अधिक हो चुकी है जिसमें पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर बिहार है तथा उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा श्रमिक कार्ड बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा किस जिले में बने है कार्ड
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रयागराज में रजिस्ट्रेशन हुए हैं जहां लगभग 20.50 लाख श्रमिकों ने अपना आश्रम कार्ड बनाया है इसी प्रकार जौनपुर दूसरे नंबर पर तीसरे नंबर पर सीतापुर और चौथे नंबर पर बरेली और पांचवे नंबर पर लखीमपुर खीरी है और इसी प्रकार गोरखपुर छठे नंबर पर आजमगढ़ सातवें नंबर पर और हरदोई आठवें नंबर पर है।
FAQ of e shram card ki pahli kist
Shramik Card ka Paisa Kab Aaega?
जिन श्रमिकों का ACCOUNT वेरीफिकेशन कंप्लीट हो चुका है उन श्रमिकों को श्रमिक कार्ड की पहली किस्त भेज दी गई है और जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही किया गया है उन श्रमिकों का अकाउंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया अभी बाकी है जिस वजह से उन श्रमिकों को अभी इसका पैसा नहीं मिला है। जल्द ही उन को भी मिल जायेगा|
Shramik card ka Paisa kaise check Kare?
Shramik card ki Pahli kist ka Paisa check karne ke liye आप अपनी बैंक के निकटतम शाखा पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप उमंग ऐप पर जाकर भी चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया इस वेबसाइट में बताई गई है।
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब मिलेगी?
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा मार्च महीने में दिया जायेगा|
श्रमिक कार्ड ₹1000 कब तक दिया जायेगा?
श्रमिक कार्ड की पहली किस्त जारी कर दी गई है जो दिसंबर और जनवरी की थी आने वाले समय में इसकी दूसरी किस्त भी मार्च जारी करने की उम्मीद है,, सरकार ने अभी तक सिर्फ दो किस्त देने का ही प्रावधान रखा है।
किन श्रमिकों को श्रमिक कार्ड भरण पोषण भत्ता योजना का लाभ नहीं मिलेगा?
जिन श्रमिकों को सरकार के किसी भी पेंशन का लाभ मिल रहा है और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है उन श्रमिकों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.