व्हाट्सएप मैसेज शैडयूल्ड करने के लिए कोई भी ऑफिशियल तरीका नहीं है और ऐसा फीचर व्हाट्सएप की और से मिला भी नहीं है। लेकिन रुको रुको रुको आपको थर्ड पार्टी ऐप यूज करके मैसेज शेड्यूल पर लगा सकते हो आईफोन पर Siri Shortcut के जरिए ऐसा आप कर सकते हो।

Highlights
- व्हाट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल करने के लिए किसी भी तरह का आधिकारिक फीचर मौजूद नहीं हैं।
- व्हाट्सएप थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऐसा करना एंड्रॉयड फोन पर संभव है।
- आईफोन के लिए भी व्हाट्सएप मैसेज शेड्यूल करने के लिए जुगाड़ है लेकिन इसके लिए भी कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है।
व्हाट्सएप पर बेहतरीन फीचर्स की भरमार पड़ी है लेकिन आपको एक चीज ऐसी है जिसको लेकर व्हाट्सएप हमेशा हमें निराश करता है वह है मैसेज को शेड्यूल करना का फीचर अगर आपको किसी दोस्त को बर्थडे विश करना है और हम जल्दी सोना चाहते हो फिर भी आपको रात को देर रात 12:00 बजे तक जगे रहना पड़ता है ताकि उसको टाइम पर बर्थडे विश किया जा सके ताकि वह नाराज ना हो ऐसा हम अगर व्हाट्सएप पर शेड्यूल का फीचर होता तो शेड्यूल पर मैसेज लगा कर हम आराम से सो जाते लेकिन अफसोस ऐसा नहीं है। WhatsApp ने भले ही आपकी यह परेशानी दूर नहीं की हो लेकिन हम आपकी परेशानी दूर करने में आपकी मदद करेंगे बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए, Android Phone, iPhone, Smartphone Whatsapp Message को शेड्यूल करने के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं तो चलिए जानते हैं आज हम वह तरीका जिनकी मदद से बिना व्हाट्सएप खोलें ही व्हाट्सएप मैसेज आप भेज सकते हो वह भी कभी भी कहीं भी।
व्हाट्सएप मैसेज को कैसे शेड्यूल पर लगाएं एंड्राइड फोन में
जैसा कि दोस्तों हमने आपको पहले ही बताया व्हाट्सएप ने मैसेज शेड्यूल पर लगाने के लिए आपको कोई भी तरीका नहीं दिया है हालांकि अगर आप एंड्राइड फोन का उपयोग करते हो, तो आप व्हाट्सएप मैसेज को शैडयूल्ड पर लगाने के लिए कई सारे थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। हां आपने सही सुना ऐसे अनगिनत थर्ड पार्टी ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसका आप उपयोग करके व्हाट्सएप मैसेज बड़ी आसानी से शेड्यूल पर लगा सकते हो उन्हीं में से एक ऐप है SKEDit जो आपका काम बेदी आसान तरीके से और अच्छे से करेगा तो चली जानती है कि इस ऐप की मदद से आप व्हाट्सएप मैसेज को कैसे शेड्यूल पर लगा सकते हैं –
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और वहां पर जाकर SKEDit App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले।
- ऐप को ओपन करने के बाद आपको इस ऐप में साइन इन करना पड़ेगा
- साइन इन हो जाने के बाद मैं मेंन मेन्यू में व्हाट्सएप पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको कुछ ऐसे परमिशन यह ऐप मांगेगा जिसे आपको ऑन कर देना होगा अब अनेबल एक्सेसिबिलिटी पर टाइप करने के बाद फिर से SKEDit पर जाकर आप तो टोगल को ऑन कर दे, और आखिर में आपको Allow बटन को क्लिक करना है।
- और आपको ऐप में फिर से वापस जाना है जहां पर आपको जाकर मैसेज को शेड्यूल पर लगा सकते हो। सबसे पहले आपको ही हो करना है कि जिसे मैसेज भेजना है उसे आप सुन लीजिए और फिर अपना मैसेज टाइप कीजिए अब तारीख और समय आपको सेट करना होगा यहां आपको और एक ऑप्शन मिलेगा जहां मैसेज को दोहराना चाहते हैं या नहीं तो आप आपके जरूरत अनुसार सिलेक्ट कीजिए।
- अब आपको नीचे फाइनल टॉवल देखने को मिलेगा। यहां आपको Ask Me Before Sending का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा अगर आप इसे ऑन करके शेड्यूल कर लेते हो तो यह मैसेज भेजने से पहले आपको एक नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद ही आप इस मैसेज को सेंड कर सकते हो वहीं अगर आप इस ऑप्शन को ऑफ कर देते हैं तो बिना नोटिफिकेशन आप को भेजे हुए मैसेज सेंड कर दिया जाएगा अब दोस्त का बर्थडे विश करना है तो आप इसे आप भी कर सकते हो क्योंकि आपको उस मैसेज को भेजना है या नहीं ऐसा तो नहीं होता है बट कोई ऑफिशियल वर्क है तो वह आप इस फीचर का यूज कर सकते हो।
आईफोन में व्हाट्सएप मैसेज को कैसे शेड्यूल करते हैं जान लीजिए
Android Phone की तरह आईएएस में व्हाट्सएप मैसेज शिरीन पर लगाने के लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप अवेलेबल नहीं है। हालांकि हमने आपके लिए इसका भी तोड़ निकाल लिया है आईफोन पर व्हाट्सएप मैसेज को शेड्यूल करने का एक अलग ही तरीका हम आपको बताएंगे, यह तरीका है Siri Shortcuts। यहां एक एप्पल का ऐप है जो आपके निश्चित समय पर आपको व्हाट्सएप मैसेज ऑटोमेटिक लिए भेजने में मदद करता है तो चलिए जानते हैं वह तरीका क्या है।
- सबसे पहले तो आप एप्पल के एप स्टोर पर जाकर शॉर्टकट आप अपने आईफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले
- अब नीचे दिए Automation टैब को चुन सकते हो
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए + आइकॉन पर क्लिक कीजिए और Create Personal Automation पर टैप कीजिएगा
- अब आपको अगली स्क्रीन में टाइम ऑफ डे सिलेक्ट करना होगा और आपको जब भी मैसेज भेजना है उस टाइम पर आपको शेड्यूल कर देना है यह होने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए
- अब Add Action पर क्लिक कीजिएगा और सर्च बार में जाकर टेक्स्ट टाइप कर कर अब नीचे आ रही लिस्ट में टेक्स्ट को सिलेक्ट कर ले
- अपडेट में जाकर आप अपना मैसेज टाइप कर सकते हो और जो भी शेड्यूल आप लगाना चाहते हो वह लगा कर भेज सकते हो
- अब मैसेज के बॉक्स तो आपको नीचे एक + आईकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद फिर सच में जाकर व्हाट्सएप को सर्च करें
- यहां आपको कुछ ऑप्शंस की लिस्ट देखने को मिल जाएगी, जहां पर आपको Send Message Via WhatsApp सिलेक्ट करना होगा अब आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हो उनका नंबर सिलेक्ट कर लीजिए और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दो आखिर में स्क्रीन पर आपको डन पर क्लिक कर देना है
अब आपको शेड्यूल के के टाइम पर शॉर्टकट्स एप के द्वारा एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिस पर आप टाइप करके अपना व्हाट्सएप ओपन करने के बाद टाइप किया गया मैसेज भी देख सकते हो अब आपको बस इस मैसेज को सेंड करना है
देखने वाली बात तो यह है कि इस तरीके से आप केवल 1 हफ्ते के अंदर ही मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं जो थोड़ा कम ही समय है लेकिन मैसेज शैडयूल ना हो पाने से तो बहुत ही अच्छा है कि एक हफ्ते वाले तरीके को अपनाकर अपने दोस्त के बर्थडे को टाइम पर विश कर दे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.