गीकबेंच पर लिस्ट हुए अनुसार मॉडल नंबर SM A725F के साथ एक सैमसंग फोन जिसे Galaxy A72 4G माना जा रहा है, 8GB रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ फोन मार्केट में आ सकता है।

खास बातें
- Samsung Galaxy A72 4G को पहले भी इस फोन को कई सारी लीक्स में देखा जा चुका है।
- फोन के लेटेस्ट फीचर की बात करें तो इसमें लिक में प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली।
- 64 MP प्राइमरी रियल कैमरा इसमें हो सकता है जोकि इस फोन की पिक्चर क्वालिटी को बहुत ही ज्यादा खास बना देगा।
Samsung Galaxy A72 को नए गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन की 4G वैरीअंट में प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm स्नैप ड्रैगन 720 जी चिपसेट इसमें होगा। एक हालिया खबर के अनुसार यह दावा किया गया है कि स्मार्टफोन 4जी और 5G दोनों वैरीअंट में लॉन्च किया जाने की कंपनी की कोशिश है। अफवावो के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की संभावना है। टिपस्टर द्वारा बताए गए हैंडसेट के कुछ रेड अभी हाल ही में लीक होने की बातें कही जा रही है। जिसमें से फ्लाइट होल पंच कट आउट आप देख सकते हो।
गीकबेंच पर लिस्ट किए गए अनुसार, मॉडल नंबर SM-A725F के साथ एक सैमसंग फोन, जिसे Samsung Galaxy A72 4G माना जा रहा है, 8GB रैम और एंड्राइड 11 के साथ यह फोन बाजार में आने के लिए तैयार है। फोन को सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में 526 और 1623 का स्कोर मिला है जो कि बेहद ही अच्छा है। और इस फोन की बात करें तो फोन को एक Qualcomm प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है, जिसका नाम और `Attol’ है। इसे Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट के साथ जोड़ा जा रहा है।
Samsung Galaxy A72 4G के गीकबेंच के रिजल्ट गैलेक्सी A52 4G काफी समांतर है, जो हाल के ही दिनों में स्नैप ड्रैगन 720 जी चिपसेट के साथ बेच मार्किंग वेबसाइट पर भी आप देख सकते हो।
Samsung Galaxy A72 4G क्वाड रियल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की पूरी पूरी संभावना है। स्मार्टफोन के कथित रेडर भी टीपस्टर Steve उर्फ OnLeaks द्वारा लिक गए थे। सैमसंग हैंडसेट को फ्लैट डिस्प्ले के साथ दिखाए गए और बीच में सेल्फी कैमरा के लिए एक होल पंच कटआउट भी है, रेडर में एक क्वाड रियर कैमरा भी आप देख सकते हो
उम्मीद करते हैं हमारा आर्टिकल आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा होगा ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हो
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.