Oppo Reno 5 Pro + 5G में 128GB तक रैम और 256gb तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। और फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।

ओप्पो ने गुरुवार को चाइना में अपना नया स्मार्टफोन Reno 5 Pro + 5G लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का यह प्रीमियम हैंडसेट सीरीज में यह तीसरा फोन है। इसके पहले इस सीरीज की बात करें तो इसमें Oppo Reno 5 5G और रेनो प्रो 5G लॉन्च हो चुके हैं। Oppo Reno 5 Pro + 5G मैं मीडियाटेक डाईमेसिटी 1000+ की जगह स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसमें आगे की तरफ स्क्रीन पर पंचर होल और रीयर पर ग्रैंडीयंट कलर फिनिश बहुत ही अच्छे से किया गया है।
इस फोन की कीमत की बात करें तो Oppo Reno 5 Pro + 5G के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरीयंट की कीमत 3,999 युआन यानी करीब भारतीय रुपयों में ₹45000 है। इसके साथ ही 12gb रैम वह 256 जीबी स्टोरेज वेरीयंट 4,499 चीनी युआन और भारतीय रुपयों में बात करें तो करीब ₹50600 में उपलब्ध होगा। पोर्न स्टार रिवर ड्रीम पर फ्लोटिंग नाइट शैडो कलर में मिलेगा। इस हैंडसेट की बिक्री चाइना में 29 दिसंबर से शुरू होगी और भारत में बिक्री की बात करें तो
Oppo Reno 5 Pro + 5G को लांच करने से जुड़ी कोई भी खबर या जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी Oppo Reno 5 Pro + 5G को देश में लाने के लिए तैयारियों पर काम कर रही है।
Oppo Reno 5 Pro + 5G Specifications
Oppo Reno 5 Pro + 5G में 6.55 इंच फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले पैनल के साथ हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है। इस हैंडसेट में कॉलकॉम स्नैप ड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है। रैम के लिए 8जीबी व 12जीबी के ऑप्शन के साथ आते हैं। फोन में 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज दिया गया है जो कि बेहद ही अच्छा खासा है।
Oppo Reno 5 Pro + 5G को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है। बैटरी 65 वाट SuperVooc 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5 और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है जो कि एंड्राइड 11 बेस्ड कलरओएस 11 पर चलता है।
Oppo Reno 5 के इस सीरीज में लेटेस्ट फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 के प्राइमरी SENSOR है। इसके अलावा रीयर पर 16 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर भी है। और हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.