पब्लिश की गई तस्वीरों के अनुसार इसमें स्क्रीन पर अब आउट फोन देखा जा सकता है जिसके जरिए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी हमें मिल जाती है। जैसे कि फोन को नवंबर सिक्योरिटी पैच, Android 11, MIUI 12, 12GB RAM & QUALCOMM FLAGSHIP SNAPDRAGON PROCESSOR इसमें दिया गया है।

खास बातें
- Mi 11 की लाइव Images Vino पर हो गई लिक
- आज 28 दिसंबर को लॉन्च होगा Mi 11
- नए Flagship फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया जाएगा
Mi 11 Specifications
Xiaomi Mi 11 की लाइव तस्वीरें फोन की अधिकारिक लॉन्चिंग होने से ठीक पहले ऑनलाइन तस्वीर सामने आ गई। इन तस्वीरों में अगर हम फोन की डिजाइन की बात करें तो और उसके साथ साथ आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन भी जानकारी लीक हो गई है और वह सामने आ गई।
इससे अलग अलग यह Mi 11 मार्केटिंग रेंडर भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए जिसमें फोन के 4 कलर ऑप्शन की झलक आपको देखने को मिल सकती है पूरी तरह से। Mi 11 Smartphone आज यानी सोमवार 28 दिसंबर को लांच होने जा रहा है लेकिन यहां फिलहाल लांच चीन में नहीं होगा। हालांकि इसे चीन से बाहर भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस फोन को अगले साल कंपनी लाने जा रही है।
इस फोन में 12gb रैम के साथ यह फोन आने वाला है। इसके अलावा इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.84GHz होगी।
Specification के अलावा इस फोन की तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है की Mi 11 पतले बेजल्स और कवर्ड डिस्प्ले डिजाइन से पूरी तरह से लैस होने वाला है। थाली में सामने आए स्क्रीन प्रोटेक्टर के माध्यम से कुछ इसी प्रकार की जानकारी सामने आई थी जिससे यह पता चलता है कि Mi 11 का स्क्रीन प्रोटेक्टर होगा।
छावनी ने कुछ ही दिनों पहले अनाउंस किया था कि नई एमआई की सीरीज में फोन में को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा इसके अलावा इस फोन की फ्लैगशिप फोन में एचडी रेजोल्यूशन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट मौजूद होने वाला है।
एक और अन्य तस्वीर में आप Mi 11 में मैंने देखा जा सकता है। इस फोन में रियल कैमरा सेटअप मौजूद होने वाला है जिसमें ट्रिपल रीयर कैमरा एलईडी फ्लैस के साथ दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार और एक बात पता चली है कि Mi 11 Marketing Renders Tipster और वीबो पर साझा किए गए हैं इन रेंडर्स में फोन के चार अलग-अलग ऑप्शन को आप देख सकते हो बहुत ही गजब का कलर वेरिएंट है।
इन Renders को अगर थोड़ा जूम करके देखा जाए तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिखाइए देगा। Mi 10 और Mi 10T ऐसे ही इस सीरीज में कैमरा Resulation देखने को मिला था Xiaomi ने टीज करके ये जानकारी दिए है नया M Series Smartphone में एक अलग कैमरा अनुभव देने के लिए कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक के साथ आएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.