Lava BeU Smartphone 6,888 रुपए की सस्ती कीमत पर हुआ लॉन्च, खासकर इस डिवाइस की डिजाइन में महिलाओं का ध्यान रखा गया है
Lava BeU Smartphone को छोड़कर Lava और 4 नए स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च करने वाली है । नहीं आने वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹5000 से लेकर ₹15000 के बीच होगी

खास बातें
1) Lava BeU मैं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रीलोडेड सेफ्टी ऐप दिया गया है
2) Lava BeU में डुअल रीयर कैमरा मौजूद है
3) फोन की बैटरी की बात करें तो 4,060 एमएएच के साथ अच्छा बैटरी बैकअप है
Lava BeU Price In India & Where Are Available?
Lava BeU की कीमत भारत में 6,888 रूपयों में यह फोन आप अपना बना सकते हो । इस फोन की कीमत 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरीएंट का साथ है । Lava BeU स्मार्टफोन Rose Pink Colour के ऑप्शन के साथ Lava International Website पर खरीदने के लिए अवेलेबल कर दिया गया है । इसके अलावा चार अन्य स्मारकों को कंपनी वर्चुअल इवेंट के दौरान 5 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसकी पुष्टि Lava ने की है।
लावा स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ₹5000 से ₹15000 के बीच होगी और ये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर खरीदी करने के लिए आपके लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी अपने स्मार्ट फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को नए 5 स्मार्टफोन के साथ लेकर आने के लिए काम कर रही है।
Lava BeU Specifications
इन चारों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का फिलहाल खुलासा करना बाकी है। लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लावा बीईउ जानकारियों को सांझा कर दिया गया है। यहां जिओ सिम नैनो पूर्ण एंड्राइड 10 गो एडिशन पर काम करेगा। इसमें 6.08 इंच एचडी + (720×1,560 पिक्सेल) डिस्प्ले के साथ 19.5:9 एस्पेक्ट रेशों मिलेगा। यह डिस्प्ले 2.5D Covered Glass और वॉटर ड्रॉप स्टाइल के साथ आएगा।
Lava BeU ऑक्टा-क्रो प्रोसेसर से लैस है, जिसकी स्पी 1.6 गीगाहर्टज की है, और इसके साथ ही 2GB DDR4 रैम मिलेगा। और फोटोग्राफी के लिए यहां फोन में जीवन रीयर कैमरा मौजूद है, जिसका प्राइमरी क्या मेरा 13 मेगापिक्सल का होने के साथ-साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी वह वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा मौजूद है जो कि आपके वीडियो कॉलिंग को बहुत ही मजेदार बना देगा।
लावा के इस फोन की बात करें तो इसमें 32GB स्टोरेज के साथ यहां आता है। जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 256gb तक मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीइ, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth V4.2, GPS, Micro USB & 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इस फोन में आपका फोन लॉक अनलॉक आसानी से करने के लिए बेहतरीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी की बात करें तो 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी इसमें दी गई है। जिसे लेकर कंपनी यह दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज पर 16 घंटे तक की बैटरी बैकअप देती है अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इसकी बैटरी कैसी होगी। फोन का डायमेंशन की बात करें तो 155.5×73.3×9.82mm और वजन 175.8 ग्राम है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.