असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने ई पोर्टल लांच किया इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए सरकारी योजनाओं को आसानी से पहुंचा जा सकता हैl

आप का श्रम कार्ड रिजेक्ट तो नहीं हो गया
काफी श्रमिकों का अभी तक e shram की पहली किस्त का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे में श्रमिकों के मन में बहुत सारे सवाल हैं कि आखिर उन्हें E shramik card ki pahli kist ka paisa ₹1000 क्यों नहीं मिला आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण हो सकता हैश्रम विभाग के द्वारा शुरू की गई e shram card योजना का लाभ लगभग देश के बहुत सारे श्रमिक प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना को लेकर UTTAR PRADESH सरकार ने सभी श्रमिक के लिए श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत सभी श्रमिकों को ₹500 की 4 किस्ते दी जानी थी। shramik bharan poshan bhatta yojana ki pahli kist का पैसा लगभग बहुत सारे श्रमिकों के बैंक खातों में भेज दिया गया है।
फिर भी अभी काफी shramik भाइयों को श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है जिन श्रमिकों को इसकी पहली किस्त का पैसा प्राप्त हो चुका है वह अपना श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए अपने Bank पर संपर्क कर सकते हैं या फिर Bank के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी श्रमिक कार्ड पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Abhi tk श्रमिक कार्ड का पैसा क्यों नहीं मिला
जैसा कि आपको पता होगा कि श्रमिक कार्ड की ₹1000 की पहली किस्त का पैसा काफी श्रमिकों के Bank Account में भेज दिया गया है और जल्द ही सरकार इसकी दूसरी किस्त भी श्रमिकों के Bank Account में भेजने की तैयारी में जुटी है क्योंकि हाल ही में Uttar Pradesh में चुनाव भी हैं जिस वजह से सरकार इस योजना को ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों तक पहुंचाना चाहती है।
Kya किसान सम्मान निधि लाभार्थियों को मिलेगा इस का लाभ
जिन श्रमिक भाइयों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है यानी कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ₹6000 प्राप्त हो रहे हैं उन सभी भाइयों को भी shramik card ki pahli kist nhi milegi। इसके लिए सरकार ने एक आदेश भी जारी किया गया था
Kya पेंशन लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड का पैसा दिया जाएगा
Shramik card ki pahli kist का ₹1000 जो सभी श्रमिकों भाइयों को दिया गया है वह पेंशन लाभार्थी श्रमिकों को नहीं दिया जाएगा बहुत सारे ऐसे श्रमिक भाई हैं जिन्हें सरकार की तरफ से किसी ना किसी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है और उन्होंने अपना सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है ऐसे में उन श्रमिकों को श्रमिक कार्ड का यह पैसा नहीं दिया जाएगा।
जाने किस– किस को मिलेगा ₹1000 का लाभ
सभी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत shramik भाइयों को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ दिया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें आने वाली इसकी दूसरी किस्त का पैसा ₹1000 का लाभ जल्द से जल्द प्रदान किया जाएगा।
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कितने पैसे आएंगे?
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त में ₹1000 आएंगे
श्रमिक कार्ड के क्या फायदे हैं?
श्रमिक कार्ड के विभिन्न fayde हैं जैसे – दुर्घटना बीमा कवर, हेल्थ बीमा, शिक्षा व्यवस्था की योजना, श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना, 4 माह तक ₹500 भत्ता योजना इत्यादि
Shramik card रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
श्रमिक कार्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं,या जानसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करवा सकते है|
श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कब आएगी?
Shramik card की पहली किस्त का पैसा काफी श्रमिकों के Bank Account में भेज दिया गया है जिन श्रमिकों को अभी या किस्त प्राप्त नहीं हुई जल्द से जल्द उन्हें भी इसका पैसा भेज दिया जाएगा।
Shramik card का पैसा कैसे चेक करें?
Shramik card का पैसा चेक करने के लिए अपने द्वारा दी गई अपनी बैंक में जानकारी प्राप्त करें या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं इसके अलावा उमंग वेबसाइट पर जाकर भी चेक क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.