Highlights
- IQ00 7 5G के स्पेक्स हो गए लिक
- IQ00 7 5G मैं मिलेगी 120 वाट फास्ट चार्जिंग
- Flagship Chipset Snapdragon 888 प्रोसेसर से चलेगा IQ00 7 5G
IQ00 7 5G Specifications
IQ00 ने पहले ही IQ00 7 5G की लॉन्चिंग की अधिकारिक पुष्टि की है । कंपनी के टीजर से रियर पैनल के होने की पुष्टि होती है। जो कि Vivo X60 से मिलता जुलता है। IQ00 7 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा सामने आने के बाद पता चली है। यह मोबाइल फोन जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार लॉन्चिंग के तारीख का खुलासा नहीं किया गया है यह जब तक अनाउंस नहीं करते तब तक आप जनवरी मंथ की किसी भी तारीख में यह लांच हो सकता है।

नए लिक के मुताबिक, IQ00 7 5G में FHD+Display मिलेगा जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की खतरनाक बैटरी बैकअप के साथ 120 वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा जो कि आपका फोन बेहद ही कम समय में आपका फोन चार्ज करेगा। इस फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो हैंडसेट नए IQ00 UI पर काम करेगा जोकि OriginOS पर आधारित होने वाला है।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो IQ00 7 5G Snapdragon 888 चिपसेट द्वारा इसे संचालित किया जाएगा। OnePlus, Oppo के फोन स्नैप ड्रैगन 888 चीपसेट द्वारा संचालित किए जाते हैं। इसके अलावा IQ00 7 5G को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ यह है मार्केट में आने वाला है। डिवाइस के सीधे किनारे पर वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है।
कंपनी द्वारा साझा की, आई टीजर इमेज से डिवाइस ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है जो कि एक रैक्टेंगुलर मॉड्यूल में मौजूद होगा। रियर पैनल के दाई और ब्लैक, रेड और ब्लू वर्टिकल स्ट्रिप्स दी जाने की संभावना है। हालांकि इस फोन का फ्रंट अभी सामने नहीं आया है। देखना यह भी होगा कि डिवाइस में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा या वाटर ड्राप डिजाइन के साथ यह फोन आएगा।
टीजर इमेज की बात माने तो डिवाइस के बैक पर कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दी जाने की बात कही जा रही है। इस फोन से उम्मीद यहां की जा रही है कि फोन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। यह कौन लांच होने से पहले इस फोन से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आ सकती है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.