Google Nest Audio गूगल का यह स्मार्ट स्पीकर बहुत ही गजब अंदाज में मार्केट में आने वाला है। Audio Quality तो बेहद ही शानदार है लेकिन इसके साथ ही गूगल असिस्टेंट से अब बहुत ही ज्यादा उम्मीद की जानी चाहिए खासकर भारतीय यूजर्स के हिसाब से भैया।

Google Nest Audio भारत में आपको अवेलेबल हो जाएगा और इस बार कंपनी ने अपने स्मार्ट स्पीकर को अलग तरीके से बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है इससे पहले भारत में गूगल होम ब्रांडिंग के साथ कंपनी स्मार्ट स्पीकर बेचा करती थी।
इस बार कंपनी भारत में Google Nest Audio के नाम से यह प्रोडक्ट भारत में ला रही है। मार्केट में यह स्मार्ट स्पीकर आपको मिल जाएंगे हमने कुछ दिनों तक गूगल के स्मार्ट स्पीकर गूगल नेस्ट ऑडियो का अनुभव किया है।
हम आपको उसी एक्सपीरियंस के आधार पर इसका रिव्यू बता रहे है। अगर आप कोई भी स्मार्ट स्पीकर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ लीजिएगा ताकि आप यह तो है कर पाए कि आपके लिए कौन सा स्पीकर अच्छा होगा।
Design, Finish & Build Quality
गूगल के स्मार्ट स्पीकर की बात करें तो एक अलग ही डिजाइन इसको दिया गया है लास्ट टाइम कंपनी ने सिलेंडर शेप में लांच किया था लेकिन अब यह शेप बदल चुका है और बहुत ही अट्रैक्टिव बनाने की इसे कोशिश की गई है।
स्पीकर ब्रीफिंग फिनिश में है और इस पर एक भी विजिबल बटन नहीं है और इसके साथ ही स्पीकर स्टैंड बाय पर बिल्कुल क्लीन दिखता है लाइट भी ऐसी जगह प्लेस की गई है अगर यह ऑन नहीं है तो पूरी तरह से इनविजिबल रहता है जो कि एक अच्छी बात है।
नीचे की तरफ का रबर का स्टैंड है ताकि इसे प्लेस करने में समस्या ना हो, लेकिन यह स्पीकर अच्छा खासा भारी-भरकम है और दूसरे स्मार्ट स्पीकर की तरह यह भी प्लग करने के बाद ही चलता है।
Google Nest Audio Specifications
Google Nest Audio में 75mm का मिड वूफर दिया गया है इसमें 19 एमएम का ट्विटर है और कनेक्टिविटी के लिए आपको बता दें इसमें ब्लूटूथ 5 दिया गया है।
इसे अगर आप वाईफाई से कनेक्ट करेंगे इसके लिए आपको इसमें 2.4 गीगाहर्टज और 5 गीगाहर्टज का सपोर्ट किया गया है स्पीकर को आप किसी भी डिवाइस से वायर के जरिए कनेक्ट करके नहीं चला सकते इस बात का ध्यान रखना होगा।
जानिए कैसा है ऑडियो और परफॉर्मेंस?
Google Nest Audio मैं आपको बड़े साइज के कमरे के हिसाब से काफी अच्छी साउंड क्वालिटी दी गई है जो कि आपके पूरे रूम में इसका लाउडली आवाज देगी और ऑडियो क्वालिटी की इस साइज के स्पीकर के लिहाज से शाम और रिफाइंड है।
Google Nest Audio में बेस भी डीसेंट है और इससे अगर सुन रहे हो तो भी आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप ₹8000 के स्पीकर के गाने सुन रहे हैं क्योंकि यह बेहद ही अच्छे साउंड क्वालिटी और प्रीमियम क्वालिटी आपको देने की कोशिश करता है और हां आपको पता भी चलेगा इसको सुनने के बाद।
कंट्रोल
स्मार्ट स्पीकर के कंट्रोल की बात करें तो इसमें कोई बटन या लाइट दिखते नहीं है इसलिए अगर आपको इसका वॉल्यूम फिजिकली कंट्रोल करना है तो स्पीकर के टॉप राइट और लेफ्ट साइड पर टाइप करके वॉल्यूम एडजेस्ट आप कर सकते हो बड़ी आसानी से।
अगर आप आवाज पहुंच करने के लिए आपको सेंटर पर टाइप करना होगा शुरुआत में आपको इसके लिए थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा लेकिन एक बार आपको इसकी आदत हो गई तो इसके बाद इसे फिजिकली कंट्रोल करने के लिए आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी।
Bottom Line
गूगल नेस्ट की कीमत की बात करें तो भारत में जो इसकी कीमत रखी गई है वह काबिले तारीफ है सच में इस कीमत पर यह स्मार्ट स्पीकर बेहतरीन फीचर्स आपको प्रदान करता है
और ऑडियो क्वालिटी भी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी और गूगल असिस्टेंट की खासियत है ऑन टॉप है घर पर ही है स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स है तो इस लिहाज से यह आपके घर को और भी बेहतर बनाएगा उम्मीद करते हैं कि कम से कम आपकी आशा को निराशा में नहीं बदलेगा
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.