100GB CUL FTTH भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान जिसके मंथली प्लान की कीमत ₹499 है अब इसमें आपको 100GB तक 50 एमबीपीएस का हाई स्पीड डाटा मिलने वाला है इससे पहले आपको 100 जीबी डाटा तो महज 20 एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त हुआ करती थी।

HIGHLIGHTS
- नए टेक्नोलॉजी बदलाव से मिलेगी 200 एमबीपीएस तक की स्पीड
- और बहुत सारे प्लान में आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से मुक्त मिलेगा
- सभी भारतीय फाइबर प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलने जा रही है।
भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल ने अपने ग्राहकों को हाई स्पीड डाटा देने के लिए अपने नेटवर्क पर बड़े बदलाव किए हैं उसका एक नतीजा है फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान जो ग्राहकों के लिए पेश किए जा रहे हैं। कंपनी के बेहतर कदम के बाद बीएसएनल के भारत फाइबर ग्राहकों को पैन इंडिया आधारित 4TB तक 200Mbps तक की स्पीड कंपनी अपने उपयोगकर्ता को देने जा रही है।
राज्य के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने इस के लिए संशोधन कर अपने फाइबर टू द होम (FTTH) के चेन्नई सर्कल के उपयोगकर्ता के लिए यह प्लान पेश किया गया है। BSNL अपने प्राइवेट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के ग्राहकों को भी अपनी और आकर्षित और खुश करना चाहते हैं इसके अलावा ऑपरेटर अपने प्रतिस्पर्धी को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ ब्रॉडबैंड प्लान के साथ डिजनी हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में देने जा रही है।
BSNL के इस नए कदम से यह जानकारी मिलती है कि कंपनी अपनी वेबसाइट के अनुसार 100gb CUL FTTH BHARAT FIBRE BROADBAND PLAN जिसकी मासिक कीमत ₹499 होने वाली है, इसमें अब आपको 100 जीबी तक 50MBPS का सुपर डुपर हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलने वाला है इससे पहले आपको 100 जीबी डाटा महज 20 एमबीपीएस की स्पीड से प्राप्त हुआ करता था।
300 जीबी भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत मंथली ₹779 देकर आप यह प्लान खरीद सकते हो जिसमें आपको 300 जीबी तक 100 एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त होने वाली है पहले स्पीड 50 एमबीपीएस की थी लेकिन यही नहीं इसके अलावा 300GB की सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड से बढ़कर 5 एमबीपीएस हो गई है इस प्लान में आपको डिजनी हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी पूरी तरह से फ्री में मिलने वाला है।
ऐसे ही 750GB और 33GB जीबी CUL BF बीएसएनल भारत फाइबर प्लान को भी 200mbps के साथ रीवाइड कर दिया है, मैं आपको क्रमशः 3.3TB और 4TB डाटा मिलने वाला है। इस दोनों ही प्लान की बात करें तो इसमें आपको पहले 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी। 750gb प्लान की कीमत 1,277 रुपए हैं, जबकि 33GB CUL BF इस प्लान का मासिक शुल्क 1,999 रुपए है।
चेन्नई के सर्कल में इस संशोधन करके प्रमोशनल बेसिस पर यह प्लान पेश किए गए हैं जो कि 29 दिसंबर तक इनकी वैलिडिटी है सभी भारत फाइबर प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आया हो तो ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल देखने के लिए पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को जरूर फॉलो कीजिए
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.