₹15000 से कम कीमत में आप इनके साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला एंड्राइड ले सकते हैं। इनमें वीयू, हाईसेंस, रियल जैसे अच्छे और ब्रांडेड कंपनियां शामिल हैं।

अगर आप पुराने डब्बे वाले टीवी छोड़कर नया स्मार्ट एलईडी टीवी लेने की सोच रहे हो तो सही सोच रहे हो लेकिन आपका बजट कम है तो कोई बात नहीं टेंशन आप बिल्कुल मत लीजिएगा। 2021 में कई ऐसे टीवी लांच होने वाले हैं जिनका दाम कम है लेकिन यह ओटीटी एप्स बेहतर साउंड आउटपुट और डिस्प्ले ऑफर करते हैं। आज हम आपको ₹15000 से भी कम कीमत वाले अच्छे से अच्छे एंड्राइड टीवी के बारे में बताने वाले हैं तो आप पूरा पोस्ट पढ़िए गा तभी आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Realme 32 इंच एचडी रेडी एलसीडी स्मार्ट टीवी
Realme के इस 32 इंच टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और युटुब जैसे ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्धारित है। टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले, 24 वाट का साउंड आउटपुट जो कि बेहतर आवाज आपको देगा और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट जैसे बेहतरीन फीचर्स इसमें शामिल है। टीवी की कीमत सिर्फ ₹13999 है और इसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से कोई बैंक ऑफर के साथ सूट में लिया जा सकता है तो देर किस बात की है।
कोडक एचडी रेडी 32 स्मार्ट एलईडी टीवी
(32HDX7XPRO)
कोडक के इस स्क्रीन 2 इंच टीवी में प्राइम वीडियो, DISNEY PLUS HOTSTAR जैसे कई एप्स का आप मजा ले सकते हो यह टीवी एचडी रेडी है और गूगल असिस्टेंट वह इनबिल्ट क्रोमकास्ट के साथ आपको वह भी अच्छी सुविधा देगा। टीवी में 24 वाट का अच्छा खासा साउंड आउटपुट आपको मिलेगा। REFRESH RATE 60 हर्ट्ज का है। टीवी की कीमत की बात करें तो यहां भी ₹13999 की अच्छी कीमत पर फ्लिपकार्ट से आप खरीद कर अपना बना सकते हो।
Micromax 32 इंच एचडी Red LED स्मार्ट टीवी
(32TA6445HD)
माइक्रोमैक्स के इस टीवी की कीमत पहले दो टीवी के कीमतों के बराबर हैं जो कि ₹13999 हैं। एंड्राइड टीवी की बात करें तो इसमें भी नेटफ्लिक्स, Disney + Hotstar और Youtube जैसे आपको आप इस्तेमाल करके आपका मनोरंजन कर सकते हैं। HD रेडी डिस्प्ले के साथ टेलीविजन में 20 वाट का साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट जैसे आदि फीचर्स शामिल है। फ्लिपकार्ट से इस टीवी को लेने के लिए आप नो कॉस्ट ईएमआई, exchange offer जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और इस टीवी को अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिए और मनोरंजन के लिए अपना बना सकते हो।
हाईसेंस 32 इंच एचडी रेडी एलइडी स्मार्ट टीवी
(32A56E)
हाईसेंस के 32 इंच एचडी रेडी एलइडी स्मार्ट टीवी की कीमत को आप को बताए तो यह पहले 3tv से थोड़ा काम 13190 रुपए इसकी कीमत है। इस टीवी में भी आप नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो डिजनी प्लस हॉटस्टार और प्राइम जैसे आज का इस्तेमाल करके आपका टाइम पास कर सकते हो। इस Android टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे सपोर्ट्स मिलते हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हो। टीवी में 20 वाट का साउंड आउटपुट दिया गया है और 60 हर्टज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Vu 32 इंच एचडी रेडी एलइडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी
(32US)
इस Android टीवी को आप को अपना बनाने के लिए ₹13799 की कीमत देनी होगी इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कई सारे बैंक ऑफर्स के साथ ले सकते हो। इसमें 20 वाट का साउंड आउटपुट और 60 हेर्टज़ रिफ्रेश रेट ऑफर किया जाता है। Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह टीवी गूगल असिस्टेंट और इनबिल्ट क्रोमकास्ट के साथ आता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.