GTR 2 और GTS 2 लॉन्च किए जाने के बाद आज Amazfit ने देश में GTS 2 मिनी को भी जल्द से जल्द लॉन्च करने वाली है इसकी कीमत की बात करें तो ₹6999 इसकी कीमत रखी गई है

GTS 2 MINI के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें कस्टम मॉड्यूलर डायल और 50 प्लस वॉच फेसेस के साथ सपोर्ट करता है। 1.55 इंच ऑलवेज ऑन अमोलेड डिस्प्ले इसमें दिया गया है। इस वॉच मैं 70 से भी अधिक सपोर्ट मोड दिए गए हैं जो कि बेहद ही ज्यादा है और अच्छे है।
साथ ही ये वॉच Sleep Track की जा सकती है। Heart Rate Monitor कर सकती है और ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस लेवल्स मेजर भी की जा सकती है। विमेन के लिए मेंस्ट्रूअल साइकिल ट्रैकर भी इसमें मौजूद है।
GTS 2 mini मैं आप म्यूजिक के साथ कैमरा से फोटो भी लेकर एंजॉय कर सकते हो। इसमें 5ATM वाटर Resistance है और इसमें इनबिल्ट जीपीएस और एलेक्सा भी मौजूद है है ना मजेदार बात।
इस वॉच की बैटरी 220 एमएच की है जो कि अच्छा बैटरी बैकअप देगी और कंपनी के दावे की बात करें तो इसमें 14 दिन तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है जोकि से बेहतर बनाता है।
[…] Also Read-Built In GPS और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ-साथ Am… […]