भारतीय स्टेट बैंक (State Bank If India) , राष्ट्रीय बैंक, अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है। इन योजनाओं से कई लाभ मिलने वाले हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank If India) ने कहा है कि वह इन एफडी पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों तक की वृद्धि करेगा। फिलहाल एसबीआई (SBI) एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर 5 फीसदी ब्याज (Interest) देता है।
लेकिन अब से बैंक इन जमाओं पर 5.1 फीसदी ब्याज देगा। स्टेट बैंक (State Bank) द्वारा संक्रांति पर्व के दौरान ब्याज दर (Interest Rate) लागू की गई थी। एक साल या उससे अधिक और दो साल से कम की मैच्योरिटी (Maturity) वाले वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) की एफडी (FD) पर ब्याज दरों (Interest Rate) को 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है। अगर ऐसा है तो हो सकता है कि बाकी FD की ब्याज दरों (Interest Rate) में बदलाव हो।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.